लखनऊ, अक्टूबर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। गन्ना मूल्य, कृषि ऋण माफी, आवारा पशु जैसी किसानों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। वहीं, मुख्यमंत्री को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। भाकियू के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने कहा कि कृषि लागत बढ़ने, उत्पादन मूल्य घटने, प्राकृतिक आपदाओं और आवारा पशुओं के प्रकोप ने किसान को आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया है। खेती अब घाटे का सौदा बनती जा रही है। जिलाध्यक्ष ने गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किये जाने की मांग की। उन्होंने छोटे व सीमांत किसानों के सभी कृषि ऋण पूरी तरह से माफ किए जाने की बात भी कही। प्रदेश महासचिव गणेश शंकर ने कहा कि स्मार्ट मीटर प्रणाली समाप्त की जाए और किसानों को मुफ्त या रियायती बिजली उपल...