अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन(राष्ट्रीयतावादी)कार्यकर्ताओं ने सोमवार से कलेक्ट्रेट के निकट धरना शुरू कर दिया है। जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि समस्याओं का निस्तारण होने तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र तहसीलदार अकबरपुर को सौपा गया। धरने की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेवाना थाना क्षेत्र के दोस्तपुर-महरुआ रोड पर रसूलपुर दियरा के निकट एक हास्पिटल मानक विहीन संचालित किया जा रहा है। यहां किसानों बुजुर्गों से मनमानी वसूली की जा रही है। महरुआ थाना के दरबपुर में मेवालाल की पुश्तैनी आबादी की भूमि पर दबंग पुलिस की सह पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जबकि भूमि के संबंध में न्यायालय में वाद विचाराधीन है। अकबरपुर नगर पालिका के राबीप...