औरैया, जुलाई 4 -- औरैया, संवाददाता। सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत बिरिया स्थित कैंप कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन भानु की बैठक हुई। इसमें किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही अघोषित बिजली कटौती को दुरुस्त कराये जाने की मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र सिंह तोमर ने अपनी मांगें रखते हुए कहा कि किसान आयोग का गठन किया जाए। जिसके अध्यक्ष व सदस्य किसान ही होने चाहिए। सदस्य सभी किसान हो राजनेता नहीं। कहा कि किसानों पर 75 वर्षों की किसान विरोधी नीतियां की वजह से जो कर्जा हो गया है, वह सम्पूर्ण कर्जा माफ किया जाए। किसानों को दुघर्टना में जीवन यापन भत्ता एक करोड़ रुपये दिया जाए पुलिसकर्मियों को शहीद होने पर दो करोड़ रुपये...