पीलीभीत, नवम्बर 19 -- बीसलपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर शहर में जुलूस निकालकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर जनहित की समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग की। बीसलपुर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाकपा कार्यकर्ता रामलीला मैदान में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में झंडा बैनर लेकर शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकालकर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम नागेंद्र पांडेय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर देश में दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों पर बढ़ते अत्याचार पर रोक लगाकर न्याय दिलाए जाने, किसानों की सभी प्रकार की फसलों का उचित मूल्य दिलाए जाने, देश के अल्पसंख्यकों पर संप्रादायिक दंगों का आरोप न लगाते हुये हो रहे उत्प...