पलामू, सितम्बर 2 -- मेदिनीनगर। किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पलामू के उपायुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपकर जिले में चल रही यूरिया खाद की कालाबाजारी पर अविलंब रोक लगाने की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पीएम किसान निधि में वसूली की जा रही है। इस पर तुरंत रोक लगाते हुए किसानों को किसान निधि की राशि समय पर दिए जाने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान समय पर सिंचाई कर सके। बाजार समिति को व्यवस्थित कर उसे सुचारू रूप से चलाया जाए ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय कुशवाहा, ज्योति पांडेय, जितेंद्र तिवारी, वीरेंद्र मेहता, सत्येंद्र पांडेय आ...