चंदौली, जुलाई 16 -- चंदौली। किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग से मिलकर वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य सिंचाई संबंधित समस्याओं और बिजली कटौती, भारत माला परियोजना में बन रही एक्सप्रेस-वे आदि पर चर्चा किया। साथ ही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग किया। इस संबंध में उन्होंने डीएम को पत्रक भी सौंपा। उन्होंने कहा कि जिले में अनियमित बिजली कटौती हो रही है। इससे किसान और आमजन परेशान हैं। साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की भारी कमी है। सरकारी आदेशों के बावजूद नलकूपों एवं पंप कैनालों की स्थित खराब है। इसके अलावा अन्य सिंचाई समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि भारत माला परियोजना ग्रामीण क...