अमरोहा, जुलाई 23 -- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार को सौंपा। किसानों को यूरिया, खाद, सिंचाई के लिए बिजली व पानी की भीषण कमी और खाद की कालाबाजारी के विरोध में नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की बदहाली को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहर अध्यक्ष इंद्रेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश का अन्नदाता किसान खुद को पूरी तरह से ठगा हुआ महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार की ओर से मुफ्त बिजली और किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया था, वह पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। कांग्रेस किसानों की इस लड़ाई में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। इस दौरान अब्दुल सत्तार सैफी, चौ...