मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- किसानों की समस्याओं को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री से मिल भाकियू तोमर प्रतिनिधिमंडल छपार। गुरुवार को भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से मुलाकात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कृषि मंत्री को किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने उन्होंने कृषि मंत्री को 24 सूत्रीय का ज्ञापन सौंपते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल, सम्पूर्ण कर्ज माफी, बाढ़ पीडित किसानों को जान माल और फसल का जो नुकसान हुआ है, सरकार उसका मुआवजा देने, एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, कृषि यन्त्रों पर 50 प्रतिशत छूट, गाजीपुर बार्डर पर शहीद किसानों को मुआवजा व शहीद का दर्जा दिया जाने, नकली खाद बीज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने आदि अ...