लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन और भारतीय किसान यूनियन ने जिले के दौरे पर आए कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंप कर गन्ना भुगतान, छुट्टा जानवर, बाढ़ समेत तमाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कृषि मंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि गन्ना भुगतान न होने के कारण गन्ना किसान कर्ज में चला गया है। न्यायालय के निर्देशानुसार में ब्याज सहित बकाया गन्ना भुगतान कराया जाए, शारदा नदी के पास का जो डूब क्षेत्र घोषित है, उस क्षेत्र में कई गांव बसे हुए हैं। शारदा नदी के कटान के कारण किसानों के पूरे गांव नदी में समाहित होते जा रहे हैं। डूब क्षेत्र घोषित होने के कारण कटान रोकने का कोई उपाय नहीं किया जाता। जिले में यूरिया की कमी से किसान परेशान हैं। गन्ने की फसल में ज्यादा यूरिया की ...