कन्नौज, अगस्त 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन औनू की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर कई बिन्दुओ पर चर्चा की गई। इस दौरान कई सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भाकियू औनू जिलाध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा की इस समय खाद की कालाबाजारी बहुत जोरों पर हो रही है। उसको रोकने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। खाद की कालाबाजारी करने वाले लोगों को चिन्हित करें और उन पर कार्रवाई कराए। प्रदेश उपाध्यक्ष सतीशचन्द्र दुबे ने कहा की कोई भी कोटेदार राशन कम दे रहा है, तो उसकी सूचना संगठन को दें। उन पर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। किसान इस देश की जड़ है। उनके हितों की लड़ाई हमें हर कीमत पर लडऩी है। उन्हें कही पर भी कमजोर नहीं होने देना है। जिला प्रभा...