आगरा, जुलाई 22 -- प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को कांग्रेस ने तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया। तीनों तहसीलों पर अपनी मांगें उठाते हुए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पटियाली पहुंचकर प्रदर्शन में भाग लिया। जबकि कासगंज सदर तहसील पर जिला महासचिव ने ज्ञापन सौंपा। मंगलवार दोपहर को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मनोज पांडेय समेत नेताओं ने किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ज्ञापन सौंपे। कांग्रेसियों ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से योजनाएं चलाने पर जोर दिया। बिजली की समस्या से सिंचाई की भी सममस्या पैदा होने का मामला उठाया। उन्होंने यूरिया खाद की कालाबाजारी, बिजली की कटौती से सिंचाई आदि की समस्याओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए किसानों उपज का वाजिब दाम व उनकीआय दुगनी करने की मांग रखी। तहसील कासगंज पर जिला महासचिव प्रभ...