बुलंदशहर, जुलाई 22 -- किसानों की समस्याओं को लेकर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। अपनी मांगों के संबंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देना तो दूर बिजली आपूर्ति भी ठीक से नहीं कर पा रही है। किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। आज किसान यूरिया और सिंचाई के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है । उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी हावी है। शहर अध्यक्ष रवि लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, मनीष चतुर्वेदी ने कहा कि यूरिया और खाद की कालाबाजारी चल रही है। किसान गर्मी में दिन-दिन भर लाइन लगाकर महंगे दामों पर खरीदने के लिए विवश है। आज अन्नदाता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। वरिष्ठ नेता डॉ. एसडी...