अमरोहा, जुलाई 24 -- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से मुफ्त बिजली और किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया गया था, वह खोखला साबित हुआ है। कांग्रेस किसानों की इस लड़ाई में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। इस दौरान चौधरी सुखराज सिंह, फैज आलम राईनी, हाजी, खुर्शीद अनवर, शाहिद सिद्दीकी, राजुकमार अरुण, सचिन चौहान, मेराजुल जफर, अनवर हुसैन, अकबर हुसैन, मंगल गुर्जर, मनोज कटारिया, सबा चौधरी, अली इमाम रिजवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...