अमरोहा, सितम्बर 2 -- भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट पर धरना दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि मंडी धनौरा, हसनपुर व गंगेश्वरी ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की संबंधित शुगर मिल के सीएसआर फंड से सहायता की जाए। आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य 518 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान 15 प्रतिशत ब्याज की दर से तत्काल कराया जाए। गंगा धाम तिगरी में विद्युत शवदाह गृह के निर्माण संग तिगरी से ब्रजघाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाते हुए पर्यटक स्थल घोषित किया जाए। इसके अलावा भी किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को उठाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सात सितंबर तक समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर आठ सितंबर को कलक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी। ...