अमरोहा, जुलाई 5 -- भाकियू चौधरी करतार सिंह गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महावीर सिंह के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा। नौ जुलाई तक समाधान न किए जाने पर अगले दिन से चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में जिले में चोरी घटनाओं पर रोक लगाने, बिजली आपूर्ति में सुधार करने, बेसिक स्कूलों को मर्ज न करने, खतौनी की त्रुटियों को ठीक कराने और काफूरपुर-रजबपुर मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की गई है। इसके अलावा गांवों में पाइपलाइन के गड्ढे भरवाने समेत अन्य समस्याओं के समाधान के लिए की रजबपुर पंचायत में सीओ सिटी, बिजली विभाग के एक्सईएन प्रथम व जेई रजबपुर को बुलाने का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा टोल टैक्स मैनेजर जोया, बीएसए, एसडीएम अमरोहा और जल निगम व पीडब्ल्यूडी के दोनों एक...