गोंडा, दिसम्बर 18 -- करनैलगंज, संवाददाता। भारतीय किसान क्रांति संगठन की मासिक बैठक तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके बाद एसडीएम नेहा मिश्रा को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि तहसील मुख्यालय पर किसानों की मासिक बैठकों के लिए एक स्थायी स्थल का चयन किया जाए। साथ ही खुदरा दुकानदारों द्वारा उर्वरकों की मनमानी कीमतों पर बिक्री पर तत्काल अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता जताई गई। किसानों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए तहसील परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था कराने की भी मांग की। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में व्याप्त विसंगतियों एवं भ्रष्टाचार को तत्काल बंद कराए जाने की मांग संगठन की ओर से उठाई गई। बैठक में संगठन के तहसील अध्यक्ष राजन मिश...