बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- शिकारपुर। सोमवार को तहसील सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संगठनों के किसान शामिल हुए और सभी किसान संगठनों के वक्ताओं ने किसानों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करते हुए एसडीएम अरुण कुमार वर्मा को ज्ञापन दिया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष लीलू प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। जिसमें खतौनी, आवारा पशु, चक मार्ग, बिजली संबंधित तथा डीएपी खाद की किल्लत व अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया। पूर्व में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली गई। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष लीलू प्रधान, किसान नेता पिंटू चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि चौधरी, सुरेंद्र सिंह, विवेक चौधरी, बलविंदर सिंह, रविंद्र प्रधान, जितेंद्र चाह...