संभल, दिसम्बर 9 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता से मिला। जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को अधिशासी अभियंता के समक्ष रखा। साथ ही जल्द से जल्द समाधान की बात कही। भाकियू अराजनैतिक के जिला महासचिव चौधरी वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियंता नवीन गौतम से मिला। जहां उन्होंने कहा कि संभल क्षेत्र में आलू की फसल ज्यादा उगाई जाती है। आलू की सिंचाई दिन में ही की जा सकती है। सिंहपुरसानी, रुस्तमपुर न्यावली, हातिम सराय आदि बिजली घरों से दिन में मात्र दो या तीन घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योकि आलू की फसल में कम से कम दो किसान खड़ होकर सिंचाई करते हैं। बिजली न आने से मजदूरी बिना काम...