हरदोई, दिसम्बर 17 -- हरदोई। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की ओर से जिलध्यक्ष राहुल मिश्रा की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें किसानों के नाम पर अराजकता फैलाने वाले किसान संगठनों पर कार्रवाई की मांग रखी गई। भाकियू नेताओं ने कहा कि फसलों की सिंचाई के हेतु नहरों में पानी न आने की समस्या है। जल्द नहरों में पानी टेल तक पहुंचाने की मांग की गई। साथ ही जलापूर्ति के दौरान नहर पटरियों की देखरेख की मांग भी उठी। ताकि खांदी कटने से किसानों को नुकसान न हो। शाहाबाद तहसील क्षेत्र में किसानों की धान की फसल क्रय होने को लेकर सत्यापन न किए जाने की समस्या का निस्तारण करने की मांग रखी। हरदोई क्षेत्र के किसानों की फसलों को बंदरों के आतंक से मुक्त कराने के लिए मांग पत...