नोएडा, अक्टूबर 4 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित जिले के तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में विकास परियोजनाओं से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए संगठन का विस्तार किया जा रहा है। एक माह बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा। तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। यह निर्णय शनिवार को हुई बैठक में लिया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौधरी ने बताया कि डेल्टा-टू में हुई बैठक के दौरान संगठन का विस्तार किया गया। एडवोकेट बिनेश रावल को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी में शुभम भाटी को प्रदेश महासचिव, सतवीर को प्रदेश उपाध्यक्ष के अलावा प्रमोद भाटी, फुरकान राणा, देवेंद्र सहलोत व वीरपाल को प्रदेश सचिव मनोनीत किय गया। उनका कहना है ...