पीलीभीत, नवम्बर 16 -- भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की मांगों को लेकर मंडी समिति परिसर में नारेबाजी कर धरना दिया। डीएम से मांगे पूरी किए जाने की मांग की। बीसलपुर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि उत्पादन मंडी समिति में नारेबाजी कर धरना दिया। नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर कहा कि कृषि उत्पादन मंडी समिति में चल रहे धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान नहीं तौला जा रहा जबकि विचौलिये एवं धनाड्य लोगों का धान खरीदा जा रहा है। किसान 10 दिनों से अधिक मंडी में धान तुलवाने के लिये डेरा डाले रहते हैं। क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा गोवंशीयों से किसानों की फसलों की हो रही बर्बादी को रोके जाने को गोवंशियों को पकड़वाकर गोशालाओं में छोड़े जाने, पात्र लोगों के राशन कार्डों पर यूनिट बढ़ाए जाने, बिजली विभाग द्वारा की जा रही बिजली की...