बुलंदशहर, फरवरी 3 -- भारतीय किसान संघ की बैठक संघ कार्यालय पर आयोजित की गई। किसानों की समस्याओं को लेकर वक्ताओं ने विचार-विमर्श किया। इनके तत्काल निस्तारण को लेकर निर्देश दिए हैं। गन्ना मूल्य, आवरा पशु, निराश्रित गौवंशों से छुटकारा सहित अन्य समस्याएं बैठक में आई। बैठक में मुख्य रूप से मेरठ प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग त्यागी व प्रांत सह महिला प्रमुख अर्चना त्यागी रहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को किसान रजिस्ट्री करवाने में दिक्क्त आ रही है। किसानों के आधार बैंक पासबुक में नंबर खतौनी से मिलान नहीं खा रहे हैं। कुछ गांव में अभी भी खतौनी ऑनलाइन नहीं है जिस कारण किसानों की किसान रजिस्ट्री नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश किसानो की फसल खराब कर रहे हैं। गोवंश को गौशाला पहुंचने की मुख्य मांग रही। जिला अध्यक्ष महेश चंद लोधी ने बता...