बक्सर, नवम्बर 28 -- पेज पांच के लिए ------- निरीक्षण करेंगे प्रतिनिधियों द्वारा किसानों की समस्याओं को जोर शोर से उठाया गया उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में कालाबाजारी पर रोक की मांग नावानगर, एक संवाददाता। केसठ प्रखंड के किसान भवन में लंबे अर्से बाद शुक्रवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों की समस्याओं को तत्परता से समाधान के लिए आपसी विचार-विमर्श कर समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने विभागीय पदाधिकारियों से किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किए जाने और सरकारी स्तर से निर्धारित मूल्य पर खाद की बिक्री और कालाबाजारी व अनियमितता पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किसानों की समस्याओं को जो...