बदायूं, मई 30 -- तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत की गई। बाद में एसडीएम को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार बदन सिंह को सौंपा। पंचायत को संबोधित कर रहे जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा की बिल्सी क्षेत्र के किसानों की अनेक समस्याएं है। जिनका अधिकारी स्तर से कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। कहा,शीघ्र उनका समाधान नहीं किया गया तो भाकियू (चढूनी ) अनिश्चितकालीन धरना लगाने को मजबूर होगा। आरिफ रजा, यीशु दास, शरिफ अब्बासी, इरशाद खान, आरिफ रजा, रईस अहमद, प्रवेद्र ठाकुर, बब्बू, रजनेश उपाध्याय, सरदार तिलक सिंह, सोनू कश्यप, साकिर खान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...