चम्पावत, सितम्बर 18 -- चम्पावत। चम्पावत में कृषक बंधुओं की बैठक हुई। इस दौरान डीएम मनीष कुमार ने विभागीय अधिकारियों को किसानों की समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में गुरुवार को कृषक बंधुओं की पहली बैठक हुई। रांची की डॉ. अवानी सिंह ने वीसी के जरिए इंटीग्रेटेड क्रॉपिंग को बढ़ावा देने को कहा। बैठक में जिले में आलू फेडरेशन बनाने, क्लस्टर आधारित कृषि, अदरक बीज संरक्षण, जंगली जानवरों से बचाव, गांवों की सामूहिक घेरबाड़ समेत तमाम मसलों पर चर्चा हुई। बैठक में सीएओ धनपत कुमार, एपीडी विम्मी जोशी, सीवीओ डॉ. वसुंधरा आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...