बोकारो, सितम्बर 13 -- नावाडीह।नावाडीह कृषि उत्पादक कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को कृषक पाठशाला सभागार नावाडीह में आयोजित की गई। प्रमुख पूनम देवी, जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक फिल्मोन बिलुंग, नावाडीह मुखिया किरण देवी व आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा आदि मौजूद थे। किसानों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। नावाडीह में मिट्टी जांच केंद्र की स्थापना, जैविक खेती को बढ़ावा देने की रणनीति, सोलर युक्त डीप बोरिंग की योजना, पशुओं से फसल की सुरक्षा हेतु घेराव की व्यवस्था, 100 हेक्टेयर भूमि में टपक सिंचाई योजना का कार्यान्वयन तथा किसानों के उत्पादों के लिए बाजार व्यवस्था को सुदृढ़ करने आदि शामिल रहे। प्रमुख ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए...