औरैया, नवम्बर 24 -- औरैया। भारतीय किसान मजदूर यूनियन स्वदेशी ने किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्याओं को तत्काल दूर किए जाने की मांग उठाई। यूनियन का कहना है कि फसल खरीद, सड़क मरम्मत और सिंचाई से जुड़ी बाधाएं लंबे समय से किसानों को परेशान कर रही हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी समाधान पर ध्यान नहीं दे रहे। किसानों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गेहूं और धान की फसल की एमएसपी पर अनिवार्य खरीद सुनिश्चित की जाए। साथ ही खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। फसल बेचने के दौरान किसानों को लाइन, रजिस्ट्रेशन और भुगतान में हो रही देरी तत्क...