गाजीपुर, नवम्बर 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन के सभागार में बुधवार को डीएम अविनाश कुमार और सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में किसान दिवस आयोजित किया गया। इसमें किसानों ने खेती करने में आने वाली परेशानियों को संबंधित अधिकारियों से साझा करते हुए निस्तारण करने के लिए अपील किया। डीएम ने बताया कि किसान दिवस मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाता है। रबी सीजन की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों को अपनी प्रमुख योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक करते हुए निर्देशित किया। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि गेहूं का लक्ष्य 12 हजार कुन्तल के सापेक्ष पूरी उपलब्धता है, जिसको जनपद के 16 विकास खण्ड में कृषि निवेश केन्द्रों के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। उन्होने एनपीके एवं टीएसपी...