बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- किसानों की समस्याओं को जानने सरदार बिगहा पहुंचे कृषि वैज्ञानिक कहा, मिट्टी की उर्वरता बचाने के लिए उपयोग करें जैविक खाद भिंडी, लौकी और मक्के की फसलों के लिए वैज्ञानिकों ने बताए उपाय पोषण वाटिका और मशरूम खेती से बढ़ेगी किसानों की आय फोटो: 25 नूरसराय 04: सरदार बिगहा गाँव के किसानों की समस्या सुनते कृषि वैज्ञानिक डॉ. सीएस आजाद, ई. मनीष कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। कृषि वैज्ञानिक चलें गाँव की ओर अभियान के तहत मंगलवार को नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय के कृषि वैज्ञानिकों की टीम सरदार बिगहा गाँव पहुँची। वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उनकी फसलों को प्रभावित करने वाले रोगों के समाधान बताए। गांव के किसान मंडल प्रसाद ने भिंडी के पौधों के सूखने की समस्या बताई। डॉ. सीएस आजाद ने फंगीसाइड ब्लू कॉपर और अम...