रामपुर, नवम्बर 22 -- भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष सलीम वारसी ने कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसकी वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार वह नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर में करीमुद्दीन के आवास पर आयोजित पंचायत में बोल रहे थे। कहा कि किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से किसानों को परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी किसानों का शोषण कर रहे हैं। संगठन ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेगा। क्रय केंद्रों पर किसानों का धान जो अधिकारी नहीं तौल रहे है। जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि नहर विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, नहरों की सफाई मानक अनुसार नहीं कराई जा रही है। अधिकारियों द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग क...