सहारनपुर, जून 18 -- देवबंद। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की मासिक बैठक में किसानों ने समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान किसानों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। एसडीएम कार्यालय परिसर पर आयोजित बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू (तोमर) की बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में नगर अध्यक्ष जयेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि खेती में प्रयोग होने वाली दवाई और खाद के दाम बढ़ने से किसानों की लागत दिनों-दिन बढ़ रही है। उन्होंने सरकार को गन्ना मूल्य कम से कम पांच सौ रुपये क्विंटल घोषित कराए जाने की मांग की। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को दिया गया। ज्ञापान इसमें गागनोली शुगर मिल पर किसानों का बकाया भुगतान दिलाने, आव...