गाजीपुर, फरवरी 27 -- गाजीपुर। किसानों की समस्याओं को निस्तारण करने सहित इनके मुद्दों पर लड़ाई लड़ने के लिए किसान सभा की जिला काउंसिल की ओर से कार्यक्रम तय किए गए हैं। तय शेड्यूल के अनुसार तीन मार्च को कासिमाबाद, 12 मार्च को बोगना, 15 को जमानियां, 16 मार्च को मरदह में ब्लाक कमेटियों की बैठक, और 23 मार्च को भगत सिंह की शहादत दिवस भारद्वाज भवन पर एवं 25 मार्च को भ्रष्टाचार के खिलाफ कासिमाबाद तहसील पर विशाल धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसकी जानकारी किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राजेंद्र यादव ने दी। कार्यक्रम तय करने में शामिल रहे जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, अमेरिका सिंह यादव, प्रांतीय उपाध्यक्ष जनार्दनराम, डा. रामबदन सिंह, प्रांतीय मंत्री रामाश्रय यादव, रामअवध, ईश्वरलाल गुप्ता, सुबच्चन यादव, सुरेंद्र राम, झिल्लू यादव, शिवचरण चौबे, र...