अमरोहा, मई 30 -- गजरौला। भारतीय किसान यूनियन (शंकर) पदाधिकारियों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्राीय कार्यालय अल्लीपुर पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। 14 सूत्रीय मांग पत्र डिप्टी क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार को सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्डों पर दूसरी बैंकों के सापेक्ष तमाम तरह के अतिरिक्त चार्ज लगाकर आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। कुछ शाखाओं के द्वारा केसीसी ऋण नहीं दिए जा रहे हैं। किसान को यह कहकर टाल दिया जाता है कि हमारी बैंक में भूलेख पोर्टल पर बंधक प्रक्रिया नहीं है, जोकि सरासर गलत है। पुराने केसीसी कार्ड पर नवीनीकरण के समय चार्ज वसूल किया जा रहा है, जबकि किसानों से पहले ही कार्ड बनते वक्त चार्ज वसूल लिए गए थे। इस तरह की प्रथा ...