कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने मंगलवार को तहसील परिसर में बैठक की। इसके बाद क्षेत्र की समस्याओं का तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने के बाद समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि तहसील में आने वाले किसानों और फरियादियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मांग किया कि विकास खंड चायल के जलालपुर शाना गांव स्थित तालाब की जमीन पर कब्जा करके दबंग मकान का निर्माण कर रहे हैं। तत्कालीन एसडीएम से शिकायत करने के बाद कार्य रुक गया था। लेकिन, अब फिर से दबंगों ने कार्य शुरू कर दिया है। अवैध निर्माण को जल्द रुकवाया जाए। तहसील क्षेत्र में खाद का अभाव है। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाम हसन, नन्हे तिवारी...