सहारनपुर, नवम्बर 7 -- किसान मजदूर संगठन पूरण के पदाधिकारियों की तहसील मुख्यालय पर मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं पर विचार किया गया। साथ ही एक 9 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। संगठन के तहसील अध्यक्ष कुशलपाल ने एसडीएम डॉ.पूर्वा को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि किसानों का गन्ना भुगतान ब्याज सहित दिलाया जाए। गांव अम्बैहटाचॉद में सरकारी स्कूल व सहकारी समिति एवं सरकारी अस्पताल के उपर से जा रही 11 हजार की हाईटेशन लाईन को जल्द हटवाया जाए। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए। गांव हलगोया में देहरादून इकोनोमिक्स कॉरिडॉर गोल चक्कर पर गांव वालों के लिए गांव से नदी तक अन्डर पास के नीचे पक्का रास्ता बनवाया जाए। किसानों के विद्युत बिलों को जल्द ठीक कराया जाए। देशकुमार, संजू प्रधान, पवन कुमार, व...