उरई, दिसम्बर 18 -- उरई। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने बिजली, पानी से लेकर तमाम समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। सीडीओ ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। गुरुवार को रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित किसान दिवस के दौरान सीडीओ केके सिंह ने सर्वप्रथम पिछली बैठक में आई शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान किसानों ने रबी की फसलों के मद्देनजर समय से िबजली आपूर्ति के साथ ही पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्िचत करने के निर्देश िदए। कई गांवों में नहर का पानी उफनाने से फसलों में हुए नुकसान को लेकर भी कई किसानों ने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ अभी तक तमाम किसानों के खातों में बीमा क्लेम का पैसा न आने पर भी किसानों ने ...