प्रयागराज, अप्रैल 30 -- दो दिवसीय दौरे पर शहर आए कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ने बुधवार को गंगापार क्षेत्र का दौरा कर बीज गोदाम, गोशाला व गेहूं क्रय केंद्र का किया स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बहरिया ब्लॉक के दादूपुर गो संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने खड़ंजा मार्ग को ठीक कराने का निर्देश दिया। साथ ही गोशाला में संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त चारा उपलब्ध कराने को कहा। कुलजीत ने पशु चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से गो आश्रय स्थलों का भ्रमण कर गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने राजकीय बीज भंडार सोरांव का स्थलीय निरीक्षण कर खाद और बीज की उपलब्धता सुनश्चित करने के लिए कहा। इस क्रम में उन्होंने गेंहू क्रय केन्द्र फूलपुर और क्रय केन्द्र बहरिया का भी निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत भी की। कुलजीत ने क्...