बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- बुलंदशहर। बुधवार को कलक्ट्रेट में आयोजित किसान दिवस में डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुना। किसानों ने डीएम को विभिन्न समयाओं के बारे में अवगत कराया और ज्ञापन भी दिए। डीएम ने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किसान दिवस में डीएम श्रुति ने विगत बैठक में किसानों द्वारा की गई शिकायतों की संबंधित विभागों द्वारा किए गए निस्तारण की समीक्षा की गई। डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका निस्तारण किया जाए। किसानों के साथ मधुर व्यवहार रखें। विद्युत विभाग से संबंधित सर्वाधिक शिकायत होने पर निर्देश दिए कि विभाग की ओर से लाइन शिफ्ट, क्षमता वृद्धि सहित अन्य ...