सीतापुर, अप्रैल 17 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिले में चल रहे चकबंदी कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देशित किया कि चकबंदी प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए एवं पारदर्शिता बनाए रखते हुए किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि विवादों, अभिलेखीय त्रुटियों तथा किसानों की आपत्तियों का समाधान तेजी से करने पर भी बल दिया गया। डीएम ने कहा कि फील्ड स्तर पर अधिकारी सक्रिय रहें और किसानों से संवाद बनाकर विश्वासपूर्वक कार्य करें। कार्यों की गुणवत्ता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने पर गणेश दत्त पाण्डेय, चक...