अमरोहा, मार्च 1 -- रहरा। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पदााधिकारियों की मासिक पंचायत स्थानीय ब्लॉक परिसर में हुई। जिलाध्यक्ष हाजी हसीन अहमद गफ्फारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजा जाए। खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराई जाए। संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। डीएम को संबोधित ज्ञापन थाने के उप निरीक्षक को सौंपा। इस दौरान महेंद्र सिंह, शाने आलम, विक्रम सिंह, जाहिद अली, सौरभ कुमार, जीतन त्यागी, उस्मान अहमद, मुन्ना सिंह, मंगू त्यागी, योगेश कुमार, महिपाल सिंह, बालकराम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...