शामली, नवम्बर 21 -- शुक्रवार को भाकियू सेवक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दीपक सोम ने किसान विभिन्न समयाओं से जूझ रहा है, लेकिन सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को चाहिए की वह किसानों की समस्या का समाधान करे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से किसान खाद की कमी से जूझ रहा है, लेकिन प्राईवेट गोदाम खाद के कट्टों से भरे पड़े है। शुक्रवार को माजरा रोड स्थित एक बारातघर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाकियू सेवक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दीपक सोम ने कहा कि 15 अक्टूबर 2025 को उनके संगठन का गठन किया गया है। संगठन का मुख्य उददेश्य किसानों की समस्याओं को उठाना है। गन्ना भुगतान, सिंचाई की समस्या को लेकर वह आन्दोलन कर रहे हैं। कहा कि पिछले तीन महीनों से किसान खाद की समस्या से जूझ रहा है। किसान के आधार कार्ड पर सिर्फ दो खाद के कटटे उपलब्ध कराये...