पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में जिला प्रभारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत के बाद पदाधिकारियों ने तहसीलदार ऋषि मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि जनपद में समस्त धान क्रय केंद्र पर किसानों को बारदाना के नाम पर वसूली की जा रही है। इसका जिला प्रशासन संज्ञान लेकर छापामार अभियान चलाकर चेक कराएं व फर्जी खरीद बंद कराई जाए। किसानों के साथ लूट खसूट बंद कराने के बारे में भी कहा गया। पंचायत में पदाधिकारियों ने कहा कि अन्यथा भारतीय किसान यूनियन आंदोलन कररे को बाध्य होगी। पंचायत के बाद किसान संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने का ज्ञापन दिया। साथ ह...