मऊ, नवम्बर 19 -- मऊ, संवाददाता। विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी किसानों की समस्याओं को एक-एक करके सुना एवं किसानों की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर कोई भी किसान अपनी समस्या लेकर उनके पास जाता है तो उनकी समस्याओं को सुने एवं जल्द से जल्द उसका निस्तारण कराए। किसान देव प्रकाश राय द्वारा गौशालाओं में निराश्रित पशुओं के भरण पोषण की देय धनराशि, कसारा धान कय केन्द्र को बंद करने तथा घोसी चीनी मिल के काटों की संख्या को कम करने, भगही व छोटी सरजू नहर को सिंचाई खण्ड मऊ के अधीन करने का मुद्दा उठाया। किसान आशीष राय द्वारा मोथा चक्रवात से धान की फसल के नुकसा...