बिजनौर, अप्रैल 26 -- एडीएम प्रशासन विनय कुमार तथा एएसपी सिटी संजीव बाजपेई की मौजूदगी में भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी के साथ वार्ता हुई। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने बिजली, गन्ना, नहर, शिक्षा, पशु चिकित्सा तथा मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ एन एच आई और तहसील से संबंधित समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। महात्मा विदुर सभागार में किसान नेता दिगम्बर सिंह ने मयूर कंपनी के जहरीले पशु आहार से पशु मरने तथा आईबीआरआई बरेली की रिपोर्ट आ जाने के बाद भी पशु आहार की बिक्री पर रोक न लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि जल्द से जल्द उक्त पशु आहार की बिक्री पर रोक नहीं लगाई जाती तो संगठन के लोग खुद निर्णय लेंगे। जहरीले पशु आहार को जनपद में नहीं बिकने दिया जाएगा। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने बताया कि वार्ता में सहमति बनी है कि गुलदार मुक्ति...