मेरठ, दिसम्बर 25 -- दौराला। समाजसेवी एडवोकेट रवि चौधरी ने किसानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा से मुलाकात की। समाजसेवी ने पत्र के माध्म से केंद्रीय राज्यमंत्री को किसानों की खाद,डीएपी बीज आदि विभिन्न समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। केंद्रीय राज्य मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। दौराला पहुंचने पर समाजसेवी रवि चौधरी ने बताया कि कोऑपरेटिव सोसाइटी, गन्ना समितियों में खाद-बीज की किल्लत से किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसको लेकर उनके नेतृत्व में दो दिन पूर्व दौराला में सभी समिति चेयरमैन की बैठक आयोजित की गई थी। किसानों की समस्याओं को लेकर ही केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा से मुलाकात की गई। केंद्रीय राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आगामी वर्षों में किसानों को किसी भी उर्वरक और...