हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित जिला स्तरीय लीड बैंक सलाहकार समिति (डीएलआरएसी) एवं आरसेटी की बैठक में बैंकर्स को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन, डेयरी, पॉलीहाउस और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं में प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराया जाएं, ताकि किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा हो सके। डीएम ने चेतावनी दी कि बिना कारण ऋण आवेदन निरस्त करने या हीलाहवाली करने वाले बैंकर्स के खिलाफ आरबीआई एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। भूमि विहीन पशुपालकों को ऋण न देने पर नाराजगी जताते हुए ऐसे बैंकर्स की सूची बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन योजनाओं में सिबिल स्कोर आवश्यक नहीं है, वहां इसे न देखा जाए। होम स्टे योजना में स्थानीय लोगों की सब्सि...