पीलीभीत, फरवरी 15 -- भारतीय किसान यूनियन (भानु) की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत तहसील सदर प्रांगण में तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत में उप जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार न्याय प्रखर सिंह को दिया गया। पंचायत में प्रदेश संगठन मंत्री रमेश चंद दद्दा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। समस्याओं का समाधान न हुआ तो बेमियादी धरना प्रदर्शन होगा। जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि पूर्व में दिए हुए कोई ज्ञापन पर संज्ञान न लेने के कारण संगठन में रोष व्याप्त है। तहसील अध्यक्ष राठौर ने कहा कि तहसील सदर के किसानों के अंश निर्धारण में समस्याएं हैं। अंश निर्धारण में अनियमिताएं है। किसान चक्कर लगा रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष बालमुकुंद प्रजापति ने कहा कि गंदा मिट्टी युक्त...