बागेश्वर, मई 19 -- राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अधिकारी और सरकार मंशा को समझें और योजनाओं का लाभ उन्हें दें। किसानों की समस्याओं को मौके पर जाकर समझें। विकास भवन में सोमवार को आयोजित बैठक में सिंह ने कहा कि विभागीय प्रशिक्षण का लाभ हर किसान को मिले। जो किसान प्रशिक्षण ले चुके हैं उन्हें प्रशिक्षक के रूप में विभाग इस्तेमाल करें। यदि किसान तकनीकी रूप से मजबूत होंगे तो उनकी पैदावार भी बढ़ेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग सब अनुभवी हैं और समझते हैं। अधिकारियों के अनुभव का लाभ किसानों को मिले यह दिखना भी चाहिए। किसान मजबूत होगा तो हमारा प्रदेश भी मजबूत होगा...