गाज़ियाबाद, मई 21 -- गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि किसानों की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। हर किसान दिवस पर दो विभाग किसानों से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। बुधवार को विकास भवन स्थित सभागार में किसान दिवस आयोजित हुआ। उपकृषि निदेशक रामजतन मिश्रा ने किसानों की शिकायतों के निस्तारण की व्याख्या पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस पर मौजूद किसानों ने खुशी जाहिर की। इसके बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि किसान दिवस में आईं शिकायतों के लिए अलग से रजिस्टर बनाया जाए। इस दौरान किसानों ने विद्युत आपूर्ति की समस्या को उठाया। जिलाधिकारी ने विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि देहात क्षेत्र में सुबह 8:45 से शाम 6:45 तक बिजली आपूर्ति की जाए। किसानों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक और समय से निस्तारण कराना सरकार की प्राथमिकता ...