हरिद्वार, जून 12 -- भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने बताया कि तीन दिन चले राष्ट्रीय अधिवेशन और चिंतन शिविर में देश के कई राज्यों के संगठन पदाधिकारियों और किसान शामिल हुए और समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श के उपरांत कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें जिसमें संगठन को मजबूत करने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने, एमएसपी पर कानून बनाने, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क करने, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 5 हजार रूपए करने सहित कई मांगे शामिल हैं। अंबावता ने कहा कि किसानों की समस्याएं दूर करना सरकार का दायित्व है। किसान मजबूत होगा तो देश आगे बढ़ेगा। लेकिन सरकार किसानों के हितों पर ध्यान देन के बजाए देश में पूंजीवाद को बढ़ावा देने में लगी है। जिसका भाकियू अंबावता डटकर विरोध करेगी और किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी।

हिंदी हि...